Bihar

बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र के तीसरे दिन छह विधेयक होंगे पारित

बिहार विधानसभा की फोटो

पटना, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार विधानमंडल में मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन के दूसरे सत्र में छह विधेयकों को पारित किया जायेगा। जिनमें चार श्रम संसाधन विभाग, जबकि कृषि और पशुपालन विभाग के एक-एक विधेयक शामिल हैं।

बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली कार्यवाही में पहले प्रश्नकाल होगा, जिसमें विधायकों के सवालों का जवाब संबंधित विभागों के प्रभारी मंत्री देंगे।

मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन सदन में भारी हंगामा हुआ। सुबह की कार्यवाही सिर्फ 21 मिनट और दोपहर बाद शुरू हुई कार्यवाही 30 मिनट में सिमट गई। पूरे दिन में कुल 51 मिनट ही सदन चला। विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी करते हुए वेल में प्रवेश किया और हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। रिपोर्टिंग टेबल की ओर कुर्सी उछालने की कोशिश की गई जिसे मार्शलों ने रोका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में मौजूद रहे।

हंगामे के दौरान स्पीकर नंदकिशोर यादव ने विपक्ष को कई बार चेताया और संयम बरतने की अपील की।

विपक्षी विधायक काले कपड़ों में विधानसभा पहुंचे और कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य द्वार को जाम कर दिया। जिससे स्पीकर समेत सत्ता पक्ष के विधायकों को प्रवेश में दिक्कत हुई। इसके बाद विधानसभा के पीछे का दरवाजा खोला गया जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित अन्य विधायक अंदर पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top