Assam

मानकाचर में छह बांग्लादेशी गिरफ्तार

दक्षिण सालमारा (असम), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिलांतर्गत मानकाचर इलाके से पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। भारतीय सीमा में घुसपैठ करने वाले सभी बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बांग्लादेशियों की पहचान फारूख अहमद (25), आबेदा आख्तर (21), महम्मद राब्बी (16), महम्मद जुवेल (23), मिनहा आख्तर और मिनहाजुल इस्लाम के रूप में की गयी है। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करने के बाद सभी को वापस उनके देश बांग्लादेश भेज दिया। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के साथ ही असम पुलिस भी व्यापक तलाशी अभियान चलाते हुए घुसपैठियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top