CRIME

विद्युत ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले छह गिरफ्तार, 250 लीटर  तेल बरामद

पुलिस की गिरफ्त में तेल चोर

शाहजहांपुर, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोजा पुलिस ने विद्युत ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह चोरों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से 250 लीटर ट्रान्सफार्मर का तेल, चार वाहन,

तेल निकालने के उपकरण आदि बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि बीते रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुर्गा एन्कलेव फेस-2 में 250 के.वी.ए क्षमता के विद्युत ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी किया जा रहा था। जब तक पुलिस टीम और विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंचे आरोपित तेल चोरी कर फरार हो गए। अवर अभियन्ता अंकित तिवारी ने दूसरे दिन अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि रोजा पुलिस चोरो की सुरागरसी में लगी हुई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीते देर रात ग्राम बरतारा स्थित नैनीताल ढाबा के पास से जनपद फर्रूखाबाद निवासी कुलदीप सिंह, रोजा थाना क्षेत्र निवासी शानू तथा तालिब उर्फ रानू , चौक कोतवाली थानाक्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार वर्मा, रामचन्द्र मिशन थानाक्षेत्र निवासी सलीम उर्फ पूनी, जनपद बरेली निवासी मोहम्मद मुकीम को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों के पास से 250 लीटर विद्युत ट्रान्सफार्मर का तल, प्लास्टिक की कई खाली कैन, तेल निकालने के उपकरण, एक हुन्डई कार, एक लोडर वाहन, एक अल्टो कार तथा एक स्विफ्ट कार भी बरामद हुई है।

पूछताछ करने पर आरोपितों ने पुलिस को बताया कि शाहजहांपुर के साथ साथ उन्होंने जनपद मैनपुरी, कानपुर, फतेहगढ़ में भी ट्रान्सफार्मर से तेल चोरी कर चुके हैं। चोरी किए गए तेल को वो लोग ट्रक ड्राइवरों को बेचते हैं और जो तेल बच जाता है उसे प्रमोद अपनी दुकान पर रख फुटकर में किसानों को बेचता है।

–खुलासा करने वाली टीम को मिलेगा बीस हजार का इनाम

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि काफी समय से तेल चोरी की सूचनाएं पुलिस की मिल रही थी। पुलिस काफी दिनों से सक्रिय थी। क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार की सक्रियता से तेल चोर गिरोह का खुलासा हो सका है। पुलिस अधीक्षक ने टीम का उत्साहवर्धन करते हुए बीस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमित कुमार शर्मा

Most Popular

To Top