
हरिद्वार, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूपी के धामपुर स्थित एक रेस्टोरेंट में झगड़ा कर भागे आरोपितों को श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े जाने के बाद पुलिस ने आरोपितों को धामपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्राें के मुताबिक देर रात्रि सिटी कन्ट्रोल रुम हरिद्वार को एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में अवैध हथियार लिए कुछ लोगों के नगीना से हरिद्वार की तरफ आने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल चौकन्नी हुई पुलिस ने बार्डर चौक पोस्ट चिडियापुर, लाहडपुर व चौकी चण्डीघाट पर चेकिंग शुरू की। धामपुर पुलिस से समन्वय स्थापित कर नाकाबन्दी कर चण्डीघाट बैरियर पर ब्लैक कलर स्कॉर्पियो को रोका गया। वाहन में सवार 06 व्यक्ति जिन्होंने अपना नाम नरेश पाण्डे, चन्द्रवीर सिंह, विवेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद, हिमांशु व सोहान चौहान बताया। जिसमें कुछ व्यक्ति हथियारों से लैस थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उनका धामपुर में तुलाराम रेस्टोरेंट के मालिक के साथ झगडा हो गया था।
सूचना पर धामपुर पुलिस हरिद्वार पहुंची और सभी आरोपितों को धामपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
