CRIME

रायपुर : घर में घुसकर एक दर्जन से ज्‍यादा बकरा-बकरी की चोरी, क्रेता समेत छह आरोप‍ित गिरफ्तार

बकरा-बकरी की चोरी के आरोप‍ित गिरफ्तार

रायपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी रायपुर से लगे ग्राम बिठियाा में 17 बकरा और बकरी की चोरी करने वाले क्रेता सहित छह आरोप‍ितों को खरोरा पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर ल‍िया है। आरोप‍ितों में अशरफ कुरैशी निवासी चरौदा दुर्ग, अकरम कुरैशी निवासी सिलयारी धरसींवा, सरवर निवासी चरौदा दुर्ग, ईरशाद कुरैशी निवासी फरीद नगर दुर्ग, मोह. हुसैन निवासी फरीद नगर दुर्ग,सोहेल खान निवासी फरीद नगर दुर्ग शामिल है। आरोप‍ितों ने ग्राम बिठिया खरोरा निवासी गोविंद यादव के घर से 15-16 स‍ितंबर की दरम्यानि रात घर का ताला तोडकर 17 नग बकरा और बकरी को चार पहिया वाहन में भरकर चोरी कर ले गए थे।

आरोपितों के कब्जे से चोरी की 8 बकरा और बकरी, नगदी रकम, एक चारपहिया वाहन एवं एक मोटरसाइकिल जब्‍त किया गया है। जब्‍त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 6 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई। आरोप‍ित अशरफ कुरैशी, अकरम एवं ईरशाद कुरैशी पूर्व में भी बकरा-बकरी चोरी के प्रकरण में भिलाई दुर्ग से जेल निरूद्ध रह चुके हैं। आरोपितों के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 638/25 धारा 331(4), 305(ए), 238(ग), 317(2), 3(5) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top