

दोनों पक्षों के तीन तीन आरोपियों सहित छह आरोपी काबू
गुरुग्राम, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जमीनी विवाद में हुए झगड़े में पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने रविवार को बताया कि इनके बीच पुश्तैनी जमीन से रास्ते को लेकर विवाद हुआ था।
24 अक्टूबर 2025 को पुलिस थाना भोंडसी में दो सूचना मरेनगों हॉस्पिटल सेक्टर-57 व स्वस्तिक हॉस्पिटल सेक्टर-57 से पहुंची। बताया गया कि कुछ व्यक्ति लड़ाई-झगड़े में घायल होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पुलिस थाना भौंडसी की पुलिस टीम कारवाई के लिए दोनों अस्पताल पहुंची। जहां दोनों पक्षों की तरफ एक-एक लिखित शिकायत पुलिस टीम को दी गई। प्रथम पक्ष मरनगो अस्पताल में भर्ती पीड़ित ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 23 अक्टूबर 2025 को रवींद्र निवासी गांव कादरपुर की ढाणी, जिला गुरुग्राम अपने घर में था। करीब साढ़े नौ बजे सुमित, अमित, सतपाल, दीपक, अवतार समेत करीब 25 लोग उसके घर में घुस गए। उन्होंने लाठी डंडों व अन्य हथियारों से उनके साथ मारपीट की व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस मारपीट में इनके परिवार के सात लोगों को चोट लगी।
दूसरे पक्ष के स्वस्तिक अस्पताल में भर्ती मोहित निवासी कादरपुर झील की ढानी, जिला गुरुग्राम ने एक शिकायत के माध्यम से बताया कि 23 अक्टूबर 2025 को समय रात करीब नौ बजे उसका दोस्त उसके घर पर आया हुआ था। जब वह वापिस जाने लगा तब संतरा व गोकुल ने उसके दोस्त की गाड़ी रुकवाकर उसको गाली दी। उसका दोस्त वहां से हाथ जोड़कर चला गया। फिर उसका भाई राहुल ड्यूटी से आया तब प्रिंस, रवि, राजेंद्र ने उसके सिर में फावड़ा मारा। इसी बीच करीब 25 लोग और वहां आ गए। उसके परिवार के लोगों को बुरी तरह मारा तथा इनको जान से मारने की धमकी दी। दोनों शिकायतों पर पुलिस थाना भौंडसी, गुरुग्राम में केस दर्ज किए गए।
पुलिस ने शनिवार देर रात को गांव कादरपुर झील की ढाणी गुरुग्राम से दोनों पक्षों के छह लोग कंवर सिंह (उम्र-54 वर्ष), टिंकू (उम्र-23 वर्ष), मोहित (उम्र-28 वर्ष), रवींद्र (उम्र-40 वर्ष), भारत (उम्र-21 वर्ष) व विपिन (उम्र-24 वर्ष) को काबू किया।
आरोपियों ने बताया कि इनकी पुश्तैनी जमीन के जाने वाले रास्ते को लेकर कई दिन से इनके बीच कहासुनी चल रही थी। जिसके चलते दोनों पक्षों ने आपस में मारपीट करने की वारदात को अंजाम दिया।
(Udaipur Kiran)