CRIME

रायपुर : फर्जी सिम बेचने वाले छह आरोप‍ित गिरफ्तार, सौ से अधिक प्री-एक्टिवेटेड सिम बरामद

फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले आरोपित गिरफ्तार

रायपुर, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें 2 आरोप‍ित महाराष्ट्र निवासी हैं। आरोपितों से 100 से ज्यादा प्री-एक्टिवेटेड सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

पुलिस ने बताया कि, इन फर्जी सिम कार्ड्स का उपयोग टेलीग्राम रिव्यू टास्क, ऑनलाइन जॉब, पहचान की चोरी, फेक शेयर ट्रेडिंग और कम दाम में सामान बेचने जैसे बहाने से साइबर ठगी में किया जा रहा था। अब तक की जांच में 18.52 लाख रुपये की साइबर धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।

थाना सिविल लाइन, रायपुर में अपराध क्रमांक 290/25 धारा-317(2), 317(4), 317(5), 3(5) बीएनएस और 42(3) टेलीग्राफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान 41 सिम कार्ड साइबर अपराध में संलिप्त पाए गए। तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों तक पुलिस पहुंची।

गिरफ्तार आरोप‍ित में शिवानंद चौहान, देवला (महाराष्ट्र), प्रियेष यादव, नागपुर (महाराष्ट्र), जगमोहन भारती, डूण्डा मुजगहन (रायपुर), नागेश्वर चक्रधारी निमोरा राखी (रायपुर), निखिल चावला,अमलीडीह (रायपुर), बॉबी खत्री,तेलीबांधा (रायपुर) का नाम शामिल है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top