

रायपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रायपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की 18 वारदातों को अंजाम देने वाले “देवार गिरोह” का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। आज शुक्रवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और मुजगहन थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरोह के 5 सक्रिय चोर और एक खरीदार सहित कुल 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितोंके कब्जे से 260.585 ग्राम (करीब 26.5 तोला) सोना, 1.6 किलोग्राम चांदी, चोरी में प्रयुक्त 5 मोबाइल, 5 दोपहिया वाहन समेत कुल 30 लाख 10 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। गिरोह का मास्टरमाइंड भूपेंद्र साहू और करण ध्रुव (देवार) है, जबकि चोरी के गहनों को सोनझरा कार्य करने वाले उनके परिचित सुरेश सोनझरा के पास बेचा जाता था, उसे भी गिरफ्तार कर 317 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने शुक्रवार काे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, रायपुर के आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 30 सदस्यीय टीम का विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा रात्रि में गश्त करने के साथ-साथ सभी घटनास्थलों के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में आरोपितों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली। चोरी की घटनाओं में संलिप्त करण ध्रुव (देवार), रवि नेताम (देवार) एवं सागर नगरहा (देवार) की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के अलग-अलग ठिकानों में दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। घटना के संबंध में आरोपितों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने साथी भूपेन्द्र साहू, शुभांकर पटेल (देवार) एवं अन्य के साथ मिलकर थाना डी.डी.नगर, मुजगहन, विधानसभा, अभनपुर, खम्हारडीह एवं पण्डरी के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में मिलकर डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बताया।
गिरफ्तार आरोपितों से चोरी के सोने-चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को अपने परिचित सुरेश सोनझरा, जो सोना झारने का कार्य करता है के पास बिक्री करना बताया गया है। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को क्रय करने पर आरोपित सुरेश सोनझरा को भी पतासाजी कर गिरफ्तार करते हुए उसके विरूद्ध धारा 317 बी.एन.एस के तहत कार्रवाई किया गया है।
सभी गिरफ्तार आरोपितों के निशानदेही पर उनके कब्जे से 260.585 ग्राम (26.50 तोला) सोना, 1 किलो 634 ग्राम चांदी घटना प्रयुक्त 5 नग मोबाईल फोन, 5 नग दोपहिया वाहन (जिसमें 1 नग दोपहिया वाहन आरोपितों द्वारा चोरी के पैसो से क्रय किया गया है) एवं अन्य आलाजरब जुमला कीमती लगभग 30 लाख 10 हजार रुपये जब्त कर आरोपितों के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रावाई किया गया है। आरोपित भूपेन्द्र साहू, करण ध्रुव एवं शुभांकर पटेल (देवार) पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में तथा रवि नेताम (देवार) मारपीट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुके है। आरोपितों के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत की कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपित फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
