BUSINESS

सीतारमण ने तमिलनाडु के माचिस उद्योग को बनाए रखने के लिए महिला श्रमिकों की सराहना की

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण

कोविलपट्टी (तमिलनाडु), 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को तमिलनाडु में माचिस उद्योग में कार्यरत महिला श्रमिकों के प्रयासों की सराहना की। सीतारमण ने कहा कि उनके अथक योगदान ने क्षेत्र में इस क्षेत्र को जीवन दिया है।

वित्त मंत्री ने कोविलपट्टी में तमिलनाडु माचिस उद्योग के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस क्षेत्र का नेतृत्व मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा किया जाता रहा है। सीतारमण ने क्षेत्र की महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर कहा, इस सूखाग्रस्त भूमि पर जहां न तो पर्याप्त वर्षा होती है और न ही जल संकट से राहत मिलती है, लेकि‍न गर्व की बात है हर उस महिला के लिए, जिसने अपने घरों की रक्षा और अपने परिवारों का भरण-पोषण करने के साथ-साथ इस व्यापार को भी आगे बढ़ाया।

सीतारमण ने कहा क‍ि एक छोटे से उद्योग के रूप में शुरू हुए इस उद्योग को उन्होंने एक विशाल उद्योग में बदल दिया। उन्‍होंने माचिस उद्योग के हितधारकों से आग्रह किया कि वे इस बारे में एक विस्तृत योजना प्रस्तुत करें कि वे 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देश के उद्योग, व्यापार और अर्थव्यवस्था में कैसे योगदान दे सकते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया, मैं केंद्र सरकार के माध्यम से उपयुक्त योजनाएं लाने के लिए आवश्यक प्रयास करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।

————–

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top