Uttar Pradesh

सीतापुर : बार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी काे किया सम्मानित

जिलाधिकारी का सम्मान करते बार पदाधिकारी
जिलाधिकारी को सम्मानित करते हुए

सीतापुर, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । कम समय में अपनी कार्यशैली और जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए चर्चित जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर को गुरुवार दोपहर बाद बार एसोसिएशन सभागार में सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। सीतापुर बार एसोसिएशन की ओर से जिलाधिकारी को सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट किए गए। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ताओं सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार अवस्थी ने की, जबकि संचालन महासचिव दिनेश कुमार त्रिपाठी ने किया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर ने कहा कि बार और बेंच के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित कर न्यायिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किए जाने का आश्वासन दिया।

स्वागत समारोह के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ताओं—शिव शंकर लाल अवस्थी, अजीत चन्द्रा, विनोद कुमार सिंह, अरविंद मसलदान, वी.के. सिंह, उमाकांत मिश्रा, शैलेन्द्र यादव, मुकुल मिश्रा, अरविन्द मोहन मिश्रा, गिरीश चन्द्र मिश्र, प्रशांत शुक्ला (डीजीसी), विष्णु दत्त दीक्षित (डीजीसी सिविल), विमल मोहन मिश्र—ने जिलाधिकारी की निरंतर सक्रियता व जनहित कार्यों की सराहना की।

कार्यक्रम में बार एसोसिएशन की ओर से शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार, अतिक्रमण से मुक्ति सहित कई महत्वपूर्ण सुझावों के साथ एक मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया।

इस अवसर पर इशरत अली खां, आशुतोष बाजपेयी, कुलदीप कुमार पांडेय, कौशलेन्द्र सिंह, राम प्रताप सिंह, शैलेन्द्र वर्मा (टल्लन), शैलेन्द्र मिश्रा, शैलेन्द्र प्रताप वर्मा, गायत्री सिंह, आदित्य वर्मा, देवेन्द्र मिश्र, गिरीश पाण्डेय, अरुण मिश्र, पुरुषोत्तम अवस्थी, घनश्याम सिंह, आलोक मिश्र सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

सीतापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अवस्थी ने हिंदुस्तान समाचार से बताया जिला अधिकारी राजा गणपति आर के आने के बाद से जनपद में कई स्तर पर बदलाव आया है जनता को न्याय मिल रहा है एवं लापरवाह अधिकारी भी चेतावनी के बाद सुधार कर रहे हैं उन्होंने कहा जिलाधिकारी की यह पहल सुशासन को दर्शाती है

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma