Jharkhand

सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीआईडी नहीं सीबीआइ से जांच कराए सरकार : सीता

सीता सोरेन सहित अन्य

गोड्डा, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। शुक्रवार को भाजपा नेत्री सीता सोरेन ललमटिया के डकैता स्थित उनके आवास पर पहुंचीं और मृत सूर्या हांसदा की माता नीलमणी मुर्मू, पत्नी सुशीला मुर्मू और भाई महेंद्र हांसदा से मुलाकात की।

पत्रकारों से बातचीत में सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने एनकाउंटर के नाम पर साजिश के तहत सूर्या हांसदा मारा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मामले की जांच सीआईडी से कराने की कोशिश कर रही है, लेकिन सीआईडी राज्य सरकार के अधीन है, उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। उन्होंने मांग किया कि पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से कराई जाए।

भाजपा नेत्री ने कहा कि सूर्या हांसदा समाज और आदिवासी हितों की आवाज उठाते थे, 300 से अधिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देते थे और क्षेत्र में कोयला कंपनियों सहित अदाणी और ईसीएल के खिलाफ भी आवाज बुलंद कर रहे थे। उन्होंने सवाल उठाया कि जो व्यक्ति चार बार चुनाव लड़ चुका हो और भाजपा से एक बार 60 हजार से अधिक मत प्राप्त कर चुका हो, वह अपराधी कैसे हो सकता है।

सीता सोरेन ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने बिना कोर्ट वारंट के एनकाउंटर का बहाना बनाकर उनकी हत्या कर दी। यह घटना लोगों को सरकार और कंपनियों के खिलाफ आवाज उठाने से रोकने की साजिश है। उन्होंने कहा कि इस मामले को राज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री के समक्ष भी उठाया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की जाएगी।

मौके पर दुर्गा सेना संगठन युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सोरेन, केनी सोरेन, उज्जवल भगत, नवीन सिंह, प्रणजीत मिश्रा, संजय साह, विजय चंद्र चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top