
हरिद्वार, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण की में एसआईटी प्रमुख जया बलूनी टीम के साथ देर रात खालिद के घर पहुंचीं और तीन घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। इस दौरान खालिद की बहन और पिता से एक-एक कर सवाल-जवाब किए गए। एसआईटी ने घर की तलाशी लेकर कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। टीम का कहना है कि जांच अभी अधूरी है और जब तक सभी बयानों में समानता नहीं आती, तब तक पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा।
एसआईटी प्रमुख ने साफ कहा कि खालिद की बहन से मांगे गए शैक्षिक प्रमाणपत्र अब तक टीम को नहीं सौंपे गए हैं, इसलिए आगे भी पूछताछ होगी। देर रात चली इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस दौरान पुलिस ने मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जिससे की जांच में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। बता दें कि बीते रोज सुबह के समय भी एसआईटी की टीम और स्थानीय पुलिस ने खालिद के घर पहुंचकर पूछताछ की थी। करीब दो घंटे तक पूछताछ करने के बाद टीम वापस चली गयी थी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
