Assam

जुबीन के सहयोगी शेखर ज्योति गोस्वामी के घर एसआईटी की छापेमारी

Shekhar

गुवाहाटी (असम), 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । विशेष जांच दल (एसआईटी) ने गुरुवार को शेखर ज्योति गोस्वामी के लंकेश्वर, जालुकबारी स्थित आवास पर छापेमारी की। गोस्वामी, जो दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के साथ सिंगापुर गए थे और घटनास्थल पर मौजूद थे, जुबीन की मौत के बाद से ही जांच के दायरे में हैं।

घटना के तुरंत बाद गोस्वामी की भूमिका पर सवाल उठे थे। जुबीन के नश्वर शरीर के गुवाहाटी पहुंचने के समय वह गुपचुप अपने आवास लौट आए और तब से अपने घर में ही हैं। इससे पहले गोस्वामी का एक वायरल चैट स्क्रीनशॉट चर्चा में आया था, जिसमें जुबीन फैन क्लब के महासचिव के साथ कई विवादित बातें सामने आई थीं।

इस विवाद ने और तूल पकड़ा, जब सिद्धार्थ शर्मा की संपत्ति की सूची और जुबीन के साथ कथित शोषण की बातें उजागर हुईं। हालांकि गोस्वामी ने मीडिया में स्वयं को निर्दोष बताते हुए सभी आरोपों को खारिज किया था, जांच एजेंसियां अब उनके करीब पहुंच रही हैं। सूत्रों के अनुसार गुरुवार की छापेमारी के दौरान उनकी गिरफ्तारी की पूरी संभावना है।

इसी बीच, एसआईटी ने श्यामकानु महंत के गीतानगर, कार्बी पथ स्थित आवास पर भी छापेमारी की।

———————–

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top