Assam

जुबीन गर्ग की मौत की जांच में एसआईटी को मिला एक करोड़ का मनी ट्रेल सुराग

गुवाहाटी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत की जांच कर रही विशेष जांच दल (एसआईटी) को एक बड़ा सुराग मिला है। जांचकर्ताओं ने करीब एक करोड़ रुपये के वित्तीय लेनदेन का पता लगाया है, जो जुबीन के अंगरक्षक नंदेश्वर बोरा और उनके एक सहयोगी बैश्य के बैंक खातों से होकर गुजरे हैं।

सूत्रों के अनुसार, ये लेनदेन पिछले चार से पांच वर्षों में हुए थे। बताया गया है कि जुबीन गर्ग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए अपने निजी सुरक्षा कर्मियों के जरिए यह धनराशि रखते थे और जब कोई सहायता मांगता था, तो भुगतान डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे जीपे के माध्यम से किया जाता था।

एसआईटी अब इन लेनदेन की बारीकी से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं इन पैसों का संबंध जुबीन की मौत से तो नहीं है। अधिकारियों ने इस वित्तीय पहलू को जांच में “महत्वपूर्ण सफलता” बताया है।

जुबीन गर्ग के मोबाइल फोन से प्राप्त डाटा ने भी जांचकर्ताओं को नए सुराग दिए हैं। एसआईटी इन जानकारियों का विश्लेषण कर यह समझने की कोशिश कर रही है कि धन का पूरा प्रवाह कैसे हुआ और किन अन्य व्यक्तियों की इसमें भूमिका हो सकती है।

जांच दल का विशेष ध्यान उस अवधि पर केंद्रित है जब जुबीन सिंगापुर जाने की तैयारी कर रहे थे। एसआईटी उस समय के सभी वित्तीय लेनदेन और संवादों की गहन समीक्षा कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या इनमें से कोई पहलू उनकी मौत की परिस्थितियों से जुड़ा है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top