CRIME

बहन का सुहाग उजाड़ने वाला 25 हजार का इनामिया मुठभेड़ में घायल

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तर इनामी  मोहन को ले जाती पुलिस

बागपत, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत स्डौत कोतवाली क्षेत्र के सोनू हत्याकांड में फरार 25 हजार के इनामी हत्यारोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। सोनू हत्या मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी है। हत्यारोपी मोहन ने साथियों के साथ मिलकर अपने जीजा सोनू की हत्या कर बहन का सुहाग उजाड़ दिया था। पुलिस ने मोहन को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बडौत में नहर के पास सोनू नाम के युवक का शव मिला था। सोनू को दो गोली मारी गयी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। सोनू के पिता ने सोनू के साले के खिलाफ मामले की शिकायत दी थी। पुलिस जांच में सोनू के साले मोहन ओर उसके दो साथियों के नाम सामने आए थे। शुक्रवार की रात्रि पुलिस मुठभेड़ में मोहन के दो साथी सोनू उर्फ काली और रोहित को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था पूछताछ में दोनों ने बताया था कि मोहन की बहन ज्योति के साथ उसके पति सोनू ने कई बार शराब पीकर मारपीट की थी जिसका बदला लेने के लिए सोनू की हत्या की गई। हत्या के मामले में मोहन फरार चल रहा था। पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया।। पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान मोहन को भी गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में मोहन को पैर में गोली लगी है मोहन के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा कारतूस और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा जरूरी कानूनी कारवाई की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी

Most Popular

To Top