

हरदोई, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मौसी के घर से बुधवार को लौट रहे बाइक सवार भाई बहन को तेज रफ्तार पिकअप डाला ने टक्कर मार दी। जिसमें बहन की दर्दनाक मौत हो गई और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी मल्लावां से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।
सुरसा थाने के ढ़ोलिया मजरा नेवलिया निवासी सचिन (30) पुत्र स्व. गिरजा राठौर मंगलवार को बाइक से अपनी बहन राजकुमारी (28) के साथ अपने मौसा टीकाराम निवासी केसरीपुरवा थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव गया था। बुधवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे दोनों लोग बाइक से अपने घर के लिए निकले थे। गंजमुरादाबाद क्रास कर जैसे ही सुल्तानपुर पुलिया के पास पहुंचे तभी पिकअप डाला ने दोनों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां लाए जहां डॉक्टर जीतेन्द्र पटेल राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। सचिन का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया। इधर मृतिका के घर जैसे ही सूचना मिली तो कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा ने बताया कि घायल सचिन को जिला अस्पताल रिफर किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना स्थल उन्नाव का था। पिकअप डाला गंजमुरादाबाद पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
मृतका के मौसा टीकाराम ने बताया कि राजकुमारी का विवाह रहुला बिलग्राम के किशनपाल के पुत्री के साथ तय थी। 17 नवम्बर को तिलक जाना था और 23 नवम्बर को बरात आनी थी। परिवार शादी की तैयारियों में लगा था लेकिन किसे क्या पता था कि ऐसा हादसा होगा कि सारी खुशियां मातम में पसर जाएंगी।
सुबह मौसा के घर चलते समय सचिन हेलमेट घर पर ही भूल गया था। मौसा टीकाराम ने बताया कि फोन पर हेलमेट छूट जाने की बात कही लेकिन सचिन ने कहा बाद में आकर ले लूंगा।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना
