Uttar Pradesh

भाई के लिए देवदूत बनी बहन, दान की किडनी

भाई -बहन

भदोही, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) भदोही से भाई-बहन के अनूठे रिश्ते की एक बेमिसाल खबर आई है। जब पिछले एक साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे भाई को बहन ने अपनी किडनी दान कर दी। वाराणसी के एक निजी अस्पताल में बहन की किडनी का प्रत्यारोपण किया गया है।

भदोही से प्रकाशित एक समाचार पत्र से जुड़े एवं पीपीसी के मंडल उपाध्यक्ष मिर्जापुर सुरेश कुमार मिश्रा के बड़े बेटे अनुज मिश्रा की दोनों किडनी पिछले एक वर्ष से खराब है। ऐसे में सुरेश कुमार मिश्रा की बेटी अंजलि ने भाई को किडनी देने का फैसला लिया।

बहन के फैसले को लेकर भदोही की सोशल मीडिया में बेहद तेजी से चर्चा हो रही है। वाराणसी के एक निजी अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लोग सोशल मीडिया मंच पर बहन और भाई के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। बहन और भाई की एक साथ तस्वीर वायरल हो रही है। बहन के अच्छे कदम की चारों तरफ प्रशंसा की जा रही है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों ने कहा है कि अंजलि के जज्बे को नमन है, जिसने अपने जीवन की परवाह न करते हुए भाई को अपनी किडनी देने का फैसला किया। परिवार से जुड़े दीपक मिश्रा ने बताया है कि वाराणसी के निजी अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है।

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल

Most Popular

To Top