Jharkhand

प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सिरीवेला १६ को आएंगे झारखंड

रांची, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और झारखंड सह प्रभारी डॉ सिरीवेला प्रसाद का तीन दिवसीय झारखंड प्रवास पर 16 सितम्बर को आएंगे।

यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन सतीश पॉल मुंजनी ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि डॉ प्रसाद 16 सितम्बर को विज़यवाड़ा से प्रस्थान कर रांची पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम रांची में करेंगे।

17 सितम्बर को वे चाईबासा, चक्रधरपुर और जमशेदपुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान चाईबासा नगर परिषद, चक्रधरपुर नगर परिषद के चयन समिति, यूएलबी पर्यवेक्षकों, वार्ड अध्यक्षों और नगर परिषद के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

वहीं 18 सितम्बर को डॉ प्रसाद जमशेदपुर से चाकुलिया और जुगसलाई के दौरे पर रहेंगे। यहां वे नगर पंचायत और नगर परिषद की चयन समिति, यूएलबी पर्यवेक्षकों और स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे।

मुंजनी ने कहा कि इसके बाद वे जमशेदपुर लौटकर मानगो नगर निगम की चयन समिति और कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 19 सितंबर को वे गिरिडीह और 20 सितंबर को सिमडेगा में भी बैठक करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top