Haryana

सिरसा:उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुभारंभ, जरूरतमंदों को चश्मे वितरित

जरूरतमंदों को चश्में वितरित करती स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

सिरसा, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला व खंड स्तर पर उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 150 से ज्यादा जरूरतमंद बुजुर्गों व बच्चों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए। सिविल सर्जन डॉ महेंद्र कुमार भादू ने शुक्रवार को बताया कि हिसार से उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुभारंभ किया गया है।

इसी कड़ी में सामान्य अस्पताल सिरसा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत जिला व खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य बुजुर्गों व बच्चों की जांच कर नि:शुल्क चश्में प्रदान करना है।

वहीं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ विपुल गुप्ता ने कहा कि इस अभियान के तहत सिरसा जिले में बच्चों और बुजुर्गों को आंखों की मुफ्त जांच कर नि:शुल्क चश्मा दिए जाएंगे। यह अभियान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग हरियाणा द्वारा चलाए जा रहा है। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच करके उन्हें चश्मा प्रदान करना और दृष्टिहीनता को जड़ से समाप्त करना है।

इस अभियान के तहत 45 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों को नजदीक के चश्मे मुफ्त में दिए जाएंगे और स्कूली बच्चों की आंखों की जांच करके उनके चश्मा भी स्कूल स्तर पर निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उप मंडल अधिकारी नागरिक अस्पताल डबवाली में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें 50 व्यक्तियों को निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। इस दौरान डॉ. सूरजभान कंबोज, डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ पवन, डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. विपुल गुप्ता, डॉ. अमनदीप, स. प्रीतम सिंह, कमल कक्कड़, राहुल शर्मा, वरुण खन्ना, गायत्री देवी, शशि बाला आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top