Haryana

सिरसा: युवा किसी भी देश की रीड की हड्डी: डा. सुरेंद्र मल्होत्रा

सीडीएलयू में आयोजित कार्यक्रम मेहमानों को स्मृति चिह्न भेंट करते।

सिरसा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में विश्वविद्यालय के यूनिवर्सल हयूमन वैल्यूज सेल, डीएसडब्ल्यू तथा एआईसीटीई के बैनर तले यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ विषय पर तीन दिवसीय स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ गुरुवार को विश्वविद्यालय के टैगोर भवन के एक्सटेंशन हाल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के जाने माने समाज सेवी डॉ. सुरेंद्र मल्होत्रा द्वारा किया गया।

डा. सुरेंद्र मल्होत्रा ने कहा कि युवा किसी भी देश की रीड की हड्डी होते हैं। आज के बदलते सामाजिक और शैक्षणिक परिदृश्य में मानव मूल्यों का संरक्षण और संवर्धन ही सच्ची शिक्षा का आधार है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में मानवता, सत्यनिष्ठा और सहिष्णुता जैसे गुणों का संचार होगा तो समाज स्वत: ही समृद्धि और शांति की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने अपने जीवन से संबंधित अनेक जीवंत उदाहरण देकर विद्यार्थियों को निडरता से मुश्किलों का सामना करने के लिए प्रेरित किया और शिक्षा के मानवीय मूल्यों के समावेश पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्व की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति बताया और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता फैलाने का काम करते हैं।

विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर राजकुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा केवल रोजगारपरक नहीं होनी चाहिए, बल्कि जीवनपरक होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज विद्यार्थियों को एक सशक्त चरित्र, सकारात्मक सोच और सामंजस्यपूर्ण जीवन जीने की दिशा प्रदान करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इन मूल्यों को व्यवहारिक रूप में अपनाकर समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान दें।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top