Haryana

सिरसा: यूथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया

शहर में रेहडिय़ां लगाकर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते यूथ कांग्रेस के सदस्य।

सिरसा, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । यूथ कांग्रेस जिला इकाई सिरसा व आईएनएसयूआई ने बुधवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के रूप मनाया और सिरसा शहर में रेहडियां लेकर रोष का इजहार किया। इस मौके पर जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान गोबिंद सिंह व आईएनएसयूआई के अध्यक्ष शुभम पूनिया ने कहा कि 2014 में नरेंद्र मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज वह वादा खोखला साबित हुआ है। रोजगार न मिलने से देश का युवा आज हताश और निराश हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया, जिससे युवाओं को बेरोजगारी और निराशा का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को नौकरी देने के बजाय उनके हाथों में कटोरा पकड़ा दिया है। उन्होंने बेरोजगारों को रोजगार देने की जगह उन्हें सांप्रदायिक मुद्दों में उलझा दिया। यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री रिटायरमेंट ले लें, क्योंकि युवाओं की आवाज को ज्यादा लंबे समय तक अनदेखा नहीं किया जा सकता।

युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस प्रदर्शन के जरिए जनता को यह संदेश देने की कोशिश की है कि नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी करती रही है, लेकिन रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर विफल रही। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ अंबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के हित से सरोकार है। देश के आम आदमी और युवाओं के दुख तकलीफ व समस्याओं से उन्हें कोई वास्ता नहीं। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष मोहित शर्मा, प्रदेश महासचिव नवदीप कंबोज, प्रदेश महासचिव सतीश खिचड़, कपिल सरावगी, मनमोहन गोयल, हर्षदीप, खुश, सुखबीर सिंह सहित अन्य यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top