
सिरसा, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के नशा मुक्त घोषित गांव जंडवाला जटान में ग्रामीणों ने एक मेडिकल स्टोर पर नशीली गोलियां बेचने का आरोप लगाते हुए शनिवार को ताला जड़ दिया। इस घटना से मेडिकल संचालक और ग्रामीणों के बीच हाथापाई हुई, जिसके बाद मामला ओढां थाने पहुंच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और जिला औषधि नियंत्रण अधिकारी से मेडिकल की जांच करवाई, लेकिन कोई नशीली दवाएं नहीं मिलीं। ग्रामीणों ने मेडिकल संचालक को 2 दिन के अंदर स्टोर हटाने की चेतावनी दी है।
जानकारी के अनुसार गांव की चौपाल में स्थित गुरुद्वारा की दुकान में राजपुरा निवासी एक युवक मेडिकल स्टोर संचालित करता है। ग्रामीणों का आरोप है कि वह सरेआम नशीली दवाएं बेचता है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। कुछ दिन पहले नशे के कारण एक युवक की मौत हो गई थी और गुरुद्वारा में उसके भोग की रस्म थी। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि सरदूल सिंह और अन्य ग्रामीणों ने मेडिकल संचालक को चेतावनी दी कि वह नशीली दवाएं बेचना बंद करे या स्टोर हटा ले। मेडिकल संचालक के इनकार करने पर विवाद बढ़ गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संचालक ने सरपंच प्रतिनिधि को गाली दी, जिसके बाद उन्होंने स्टोर पर ताला लगा दिया। संचालक ने अपने दोस्तों को बुलाया, और गुरुद्वारा परिसर में हाथापाई हो गई। मौके से संचालक और उसके साथी भाग गए, जबकि डायल 112 पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत किया। ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई और कार्रवाई की मांग की।
सरपंच प्रतिनिधि सरदूल सिंह, पंच बहादुर सिंह, पंच लवकरण सिंह, नंबरदार भागीरथ सिंह, जोगिन्द्र सिंह, साहिब सिंह, मंदर सिंह, नछत्र सिंह और नूर सिंह सहित कई लोग थाने पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच बहस हुई, लेकिन पुलिस ने जांच करवाई जिसमें कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। ग्रामीणों का कहना है कि गांव पहले से नशे को लेकर बदनाम रहा है, लेकिन अब इसे नशा मुक्त घोषित किया गया है। वे किसी भी कीमत पर नशा बिकने नहीं देंगे। सरदूल सिंह ने बताया कि संचालक को कई बार समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। अब उसे 2 दिन का समय दिया गया है, अन्यथा ग्रामीण अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
