
सिरसा, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले में दो युवक और उनकी महिला दोस्त द्वारा मिलकर एक नाबालिग के साथ यौन शौषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डीएसपी राजेश कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी महिला ने नाबालिग को लालच देकर फंसाया और उसके साथ सिरसा के एक होटल में गलत काम करवाया। पीडि़ता की मां के समक्ष उसके बयान दर्ज किए गए, जिसमें उसने महिला पूजा व नाथूसरी चौपटा के रहने वाले मनोज पर आरोप लगाए। पीडि़ता के बयान के आधार पर आरोपियों को खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया।
इस मामले में आरोपी महिला, मनोज व एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीडि़ता नाबालिग है और वह फतेहाबाद जिले की रहने वाली है। पीडि़ता पार्लर का काम सीखकर अपना घर गुजारा चलाने की योजना बना रही थी। एक दिन वह सिरसा आ गई और उसकी मुलाकात इस महिला से हो गई। उसने इसके समक्ष पार्लर का काम सीखने की बात कही। महिला ने उसे बहकावे में लिया और कहा कि उसे पार्लर का सामान दिलवा देगी और अपनी बातों में फंसा लिया।
इसी दौरान उसने लडक़ी को एक नाइट के लिए पैसे दिलाने की कही और उसे झांसे में ले लिया। पुलिस जांच में पता चला कि तीनों ही नशे के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए नाबालिग को किसी के पास एक नाइट के लिए भेज दिया। उन्होंने लडक़ी को नाइट पर भेजने के नाम पर 10 हजार रुपए में डील की थी। इसके बाद पैसों पर बिगड़ गई। वहीं, नाबालिग ने यह आपबीती अपने परिजनों को बता दी। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला हिसार में स्पा सेंटर में काम करती थी और पिछले चार-पांच माह से सिरसा में रह रही थी। आरोपी महिला और मनोज कुमार दोनों देह व्यापार का धंधा कर रहे थे जो कि शुरूआती दौरे में ही पकड़े गए। उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। संबंधित होटल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
