
सिरसा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के ऐलनाबाद कस्बे से दो नशा तस्करोंं को करीब दो लाख रुपए की 21 ग्राम हेरोइन को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस टीम के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की पुलिस टीम गश्त के दौरान ऐलनाबाद से होते हुए गांव दया सिंह थैहड़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान पुलिस जब गांव दया सिंह थैहड़ के नजदीक पंहची तो गांव में एक घर के सामने एक नौजवान युवक बैठा दिखाई दिया।
पुलिस की गाड़ी को देखकर युवक अचानक वहां से खड़ा होकर भागने लगा तो शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर लिया। तलाशी ली तो आरोपी जसवंत सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी दया सिंह थैहड़ के कब्जे से 15 ग्राम 40 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुइ।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने कच्चा रास्ता ममेरां रोड़ ऐलनाबाद की तरफ जा रही थी। पुलिस टीम को ममेंरा की तरफ से एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर वापस मुडक़र भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से पांच ग्राम नौ सौ मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की राकेश उर्फ राका पुत्र बीरवल राम निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। सेल प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
इसके अलावा पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत मादक पदार्थ अधिनियम के मामलें में वांछित चल रहे करीब 25 लाख रुपए की 255 ग्राम हेरोइन बरामदगी मामलें के मुख्य सप्लायर को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया है। सिरसा के पुलिस अधीक्षक सिरसा दीपक सहारण ने बताया कि शहर थाना की जेजे कालोनी पुलिस चौकी की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी गुरमीत सिंह निवासी जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब है कि इस संबंध में शहर थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजविंद्र सिंह को 255 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर आरोपी की पहचान कर सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आरोपी से पूछताछ करने के लिए अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है । रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी ।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma