CRIME

सिरसा: लाखों की हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

पकड़े गए हेरोइन तस्कर।

सिरसा, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सिरसा जिले के गांव फरमाई कलां क्षेत्र से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को लाखों रुपए की 20 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने मंगलवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान त्रिलोक सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी ढाणी जगतार सिंह गांव फरमाई कलां व सुनील कुमार पुत्र रामकुमार निवासी गांव फरमाई कलां जिला सिरसा के रुप में हुई है।

उन्होंने बताया कि सीआईए सिरसा पुलिस की एक टीम गश्त व चेकिंग के दौरान गांव फरमाई कलां की तरफ जा रही थी। इस दौरान सामने से मोटरसाइकिल सवार दो युवक आते हुए दिखाई दिए। उक्त युवकों ने सामने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक मोटरसाइकिल को वापस मोडक़र मौका से भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को काबू कर तलाशी ली तो उनके कब्जे 20 ग्राम 60 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई। सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपी युवकों से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस ने गांव गंगा में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत मामले में दो आरोपियों बिट्टू पुत्र सोमा सिंह व राजविंदर उर्फ गुगनू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस चौकी प्रभारी गोरीवाला राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक बीती 24 अक्टूबर को अमित पुत्र महावीर शर्मा निवासी प्रीत नगर जिला सिरसा के बयान पर उसके जीजा अमित पुत्र चन्द्र प्रकाश निवासी गंगा को आरोपियों द्वारा नशे का अधिक सेवन कराने से उसकी मौत हो जाने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए इस मामले में संलिप्त एक आरोपी महावीर निवासी गंगा को पहले की गिरफ्तार कर लिया था।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top