
सिरसा, 16 जून (Udaipur Kiran) । सिरसा के पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने पुलिस लाइन प्रांगण में सोमवार को नौ पुलिस जवानों को प्रशस्ति पत्र व नगद ईनाम देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले पुलिस जवानों ने अपराध पर कारगर ढंग से अंकुश लगाकर अदम्य साहस का परिचय दिया है । सम्मानित होने वालों में राइडर राजेश कुमार, जगजीत सिंह, प्रदीप सिंह, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, जसबंत सिंह, प्रदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार शामिल हैं।
एसपी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सेवा सुरक्षा सहयोग,सहयोग,सच्ची निष्ठा, ईमानदारी का परिचय देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए बेहतरीन ढंग से ड्यूटी कर पुलिस विभाग में अपराधियों की धर पकड़ में अग्रणीय भूमिका निभाई है।
एसपी ने कहा कि अन्य पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित होने वाले पुलिस कर्मचारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में नियमित रुप से ईमानदारी से काम कर समाज में पुलिस विभाग की बेहतर छवि के लिए काम कर समाज में एक अनूठी मिशाल पेश करनी चाहिए।
एसपी ने पुलिस जवानों को निर्देश देते हुए कहा कि वॉकी टॉकी सेट को अच्छी तरह से प्रयोग करते हुए रख-रखाव का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि थानों में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करें और प्राथमिकता के आधार पर पीडि़त व्यक्तियों की सुनवाई कर उन्हें शीघ्र न्याय दिलवाने का प्रयत्न करें।
ईआरवी डायल 112 गाड़ियों में लगे आधुनिक यंत्रों के बारे में प्रत्येक पुलिस कर्मचारी निपुण होना चाहिए ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर इवेंट स्थल पर निर्धारित समय पर पंहुचकर कर तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि थाना पुलिस चौकी व कार्यालय में नियमित सफाई का विशेष ध्यान रखें, काम में लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में बर्दाशत नही की जाएगी। साथ ही एसपी ने खुला दरबार लगाकर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनका निदान किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना पहली प्राथमिकता रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
