
सिरसा, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के चैयरमेन डॉ. रविंद्र बलियाला ने कहा कि समाज के विकास व उसे आगे बढ़ाने में शिक्षा का होना बेहद जरूरी है, इसलिए बच्चों को शिक्षित करें और आगे बढ़ने का अवसर दें। डॉ. बलियाला मंगलवार को सिरसा जिला के गांव गंगा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों व स्वयंसेवी संस्थाओं को सम्मानित किया।
चेयरमैन डॉ रविंद्र बालियाला व शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ पवन कुमार ने दया बाई सेवा केंद्र का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अनुसूचित जाति के लिए अनेक जनकल्याण की योजनाएं क्रियान्वित की हैं। इन योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को आगे बढ़ाकर उनका उत्थान करना सरकार की प्राथमिकता है। चेयरमैन ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान बारे अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा आमजन की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास का माध्य्म है। बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्हें अवसर दिया जाए तो वह अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का माद्दा रखते हैं। ग्रामीणों की सेंटर बनाने की मांग पर उन्होंने इसे पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर एचएसएससी सदस्य साधु राम जाखड़, सुभाष चन्द्र, एफसीआई सदस्य कृष्ण कुमार, सरपंच हरचरण सिंह आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
