
सिरसा, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने औषधि विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिला के गांव कालांवाली क्षेत्र में अर्श मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवाईयां बरामद की हैं। औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। मेडिकल संचालक अर्शदीप को नोटिस जारी किया गया है। कालांवाली प्रभारी सुनील कुमार ने मंगलवार को बताया कि मेडिकल नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर औषधि नियंत्रण अधिकारी के साथ मिलकर अर्श मेडिकल पर रेड की।
रेड के दौरान नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद कर मेडिकल को सील किया गया। उन्होंने बताया कि पहले भी सीआईए स्टाफ डबवाली ने अर्श मेडिकल पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद कर संचालक अर्शदीप सिंह को नोटिस दिया गया था। संचालक द्वारा नोटिस में दी गई हिदायतों से बाज न आने पर उसके लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर की आड़ में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें। इसके अलावा कई नशीली गोलियां एनडीपीएस एक्ट में नहीं आतीं इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है। डबवाली के पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें। अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक की नशा बेचने में संलिप्तता पाई जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
