
सिरसा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा जिलाध्यक्ष यतींद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। सिरसा में भी सरदार वल्लभभाई पटेल स्रद्ध जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। यह क्षण हम सभी के लिए एक बहुत बड़ा अवसर है, उस पुरुषार्थ को नमन करने का, जिन्होंने 562 रियासतों के बिखरे हुए भारत को एकता के सूत्र में पिरोकर अखंड भारत का स्वरूप दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष बुधवार को सिरसा स्थित सरसाई कमल कार्यालय भाजपा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
यतींद्र सिंह ने कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है, लेकिन उनके व्यक्तित्व की असली शक्ति केवल लौह जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति नहीं थी, बल्कि उनका अडिग विश्वास था। भारत एक है, भारत अखंड है और भारत सदा-सर्वदा अखंड रहेगा। यह वही विश्वास है, जिसे आज विकसित भारत 2047 के संकल्प के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। इस अभियान की शुरुआत 6 अक्टूबर के दिन केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डा. मनसुख मांडविया के हाथों द्वारा देशभर में डिजिटल फेज के माध्यम से की जा चुकी है।
6 अक्टूबर से युवा सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता में हिस्सा लेना शुरू कर चुके हैं, निबंध लिख रहे हैं और यंग लीडर्स प्रोग्राम जैसी प्रतियोगिता से भारी संख्या में जुड़ रहे हैं। यह केवल प्रतियोगिताएं नहीं है, बल्कि यह सरदार पटेल जी के विचारों को हर दिल तक पहुंचाने का एक साधन बन रहा है। इस अभियान के तहत सभी पंजीकरणए प्रतियोगिताएं और डिजिटल गतिविधियां हमारे क्षेत्र के साथ-साथ देशभर में माई भारत पोर्टल के माध्यम से होंगे, जो युवाओं को सक्रिय भागीदारी के लिए एक ही मंच उपलब्ध कराएगा।
भाजपा नेता ने कहा कि जब देश का युवा अगले दो महीनों तक मोबाइल स्क्रीन से लेकर मंच तक, हर जगह सरदार पटेल की एकता की बात करेगा, तब यह राष्ट्र एक नई ऊर्जा से भर उठेगा। अगले दो महीनों तक जब हर जन, हर मन सिर्फ और सिर्फ सरदार पटेल और उनके विचारों की बात करेगा, तब युवाओं के भीतर उनके जैसा बनने की ललक उठेगी, वास्तव में उन्हें यह एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी। इस अभियान का दूसरा चरण हमारे लिए महत्वपूर्ण होगा, जहां 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक हमारे क्षेत्र में जिला स्तर पर पदयात्राएं होने वाली हैं।
उन्होंने बताया कि सभी स्कूल्स और कॉलेज अपने-अपने नामों के बैनर के साथ पदयात्रा में जुड़ेंगे। समाज का हर आयु वर्ग, हर तबका इससे जुड़ेगा, हम इसका पूरा प्रयास करेंगे और पहली बार एक समाज के तौर पर, एक लघु भारत के तौर पर हमारे क्षेत्र को देखेंगे। रिटायर्ड प्रशासनिक और सेना के अफसर, बड़े खिलाड़ी, सम्मानित एवं लोकप्रिय लोग भी इस पदयात्रा से जुड़ेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma