Haryana

सिरसा: बरसाती पानी का संचयन जरूरी, रिचार्ज बोरवेल रहें दुरुस्त: एडीसी

अधिकारियों के साथ बैठक करते एडीसी।

सिरसा, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने जल संचयन संबंधी उपायों को लेकर शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान जिला में सरकारी संस्थानों के अंतर्गत आने वाले रिचार्ज बोरवेल की स्थिति पर चर्चा की गई और सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विभाग सुनिश्चित करेंगे कि उनके अंतर्गत आने वाले सभी रिचार्ज बोरवेल चालु हालत में हों और इन्हें दुरूस्त रखे जाने के लिए प्रॉपर निगरानी की जाए।

एडीसी ने कहा कि वाटर रिचार्ज बोरवेल न केवल जलभराव की समस्या को रोकते हैं, बल्कि यह भूजल स्तर को बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। बरसात के समय अधिक मात्रा में एकत्रित होने वाला पानी यदि नालियों और खुले स्थानों में बहने की बजाए रिचार्ज बोरवेल में जाए तो यह सभी दृष्टिकोण से बेहतर होगा। इसलिए रिचार्ज बोरवेल के महत्व को समझते हुए इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य किया जाए।

एडीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में स्थापित सभी रिचार्ज बोरवेल को लगातार दुरुस्त रखा जाए और इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बरसात के पानी का अधिकतम उपयोग तभी संभव है जब रिचार्ज बोरवेल निरंतर सक्रिय रहें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बरसात के पानी को सुरक्षित और उपयोगी बनाने की प्रक्रिया भी स्वच्छता अभियान का ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। स्वच्छता केवल कूड़ा उठाने या सार्वजनिक स्थलों की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि प्राकृतिक संसाधनों को सुरक्षित करना और उनका संरक्षण करना भी इसकी अहम कड़ी है। इस दौरान एएसपी फैसल खान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top