Haryana

सिरसा: बिजली कर्मचारियों ने ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी की प्रतियां फूंकी

ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सरकार के खिलाफ रोष जाहिर करते कर्मचारी।

सिरसा, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय कमेटी के फैसले के अनुसार बिजली कर्मचारियों ने मंगलवार को सिरसा में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया और पॉलिसी की प्रतियां भी जलाईं। इस मौके पर कर्मचारी नेता मदनलाल कंबोज ने बताया कि निगम मैनेजमेंट, जो ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने जा रही है, वह खासकर तकनीकी स्टाफ के लिए बहुत गलत है। बिजली की जो लाइन बिछी हुई है, अगर फील्ड में कार्यरत स्टाफ को बदला गया तो दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी तथा बिजली व्यवस्था चरमरा जाएगी। इससे आम जनता को भी काफी परेशानी होगी। उन्होंने कहा कि अगर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को रद्द नहीं किया गया तो प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। बिजली मंत्री व एसीएसआर को बिजली अधिकारियों के माध्यम से ज्ञापन देकर अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को सिरसा यूनिट की ओर से इन मुद्दों को लेकर विशाल रैली व विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top