CRIME

दिल्ली धमाके के बाद सिरसा पुलिस ने चलाया सर्च अभियान

सिरसा, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा के पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने मंगलवार को बताया कि दल्ली में हुई घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर जिले भर में हाई अलर्ट घोषित किया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी गलत अफवाह पर ध्यान न दें और आपत्तिजनक सामान दिखने या आपातकालीन स्थिति में डायल 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में तुरंत सूचना दें।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सभी पर्यवेक्षक अधिकारियों, थाना प्रभारियों,पुलिस चौकी इंचार्जों एवं नाका इंचार्जों सहित ईआरवी, राइडर पर तैनात सभी पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए गए थे कि जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए के लिए लगातार गश्त करेंगे तथा किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां नजर आती है तो तुंरत उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएंगे। उन्होंने बताया कि सिरसा पुलिस द्वारा बार्डर एरिया में नाका बंदी कर प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की बारीकी से चैकिंग करने उपरांत ही आगे जाने की अनुमति दी जा रही थी। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीमों ने शहर सिरसा, ऐलनाबाद, चोपटा व रानियां सहित जिला पुलिस के सभी क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला तथा साइबर कैफे पर चेकिंग की। सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर व्यापक चेकिंग अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों ,रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और धार्मिक स्थलों पर भी विशेष निगरानी के दिए गए निर्देश । जिला शांतिपूर्ण व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। पुलिस के इस सर्च अभियान में पुलिस डॉग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है । सर्च अभियान के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा होटल, रेस्टोरेंट तथा धर्मशाला संचालकों को निर्देश दिए कि उनके पास रहने वाले लोगों की सूची संबंधित थाना में सौंपे ताकि उनके बारे में पूरी तरह से तस्दीक की जा सके । जिला पुलिस की ओर से आमजन से भी कहा गया है कि मकान व दुकान किराए पर देते समय अथवा मकान व दुकान पर नौकर रखने के बारे में भी पुलिस को सूचित करें, ताकि ऐसे व्यक्तियों के बारे में पूरी तरह से तस्दीक की जा सके।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma