CRIME

सिरसा: पुलिस ने चूरापोस्त तस्कर दबोचा

पकड़ा गया चूरापोस्त तस्कर।

सिरसा, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए सिरसा जिले के गांव भंभूर क्षेत्र से एक तस्कर को करीब साढ़े 5 किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। एएनसी प्रभारी राजेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान ऐलनाबाद रोड पर गांव भंभूर के वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नहर पुलिया के पास एक शख्स आता दिखाई दिया जो कि पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और वापस मुड़ कर भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब साढ़े 5 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सुखदेव सिंह निवासी सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। वहीं आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और चूरापोस्त तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

इसके अलावा पुलिस ने सरकारी जमीन हड़पने की साजिश के तीसरे आरोपी गांव पंजुआना निवासी रामसिंह को गिरफ्तार किया है।

चोपटा थाना प्रबंधक ने बताया कि यह मामला वर्ष 2018 का है, जब गांव बरुवाली-2 में भाखड़ा बांध विस्थापितों के लिए आरक्षित आबादी क्षेत्र के प्लाट नंबर 83 की रजिस्ट्री में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा सामने आया। जांच में खुलासा हुआ था कि मुख्य आरोपी मंजीत सिंह ने तहसील कार्यालय नाथूसरी चोपटा के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलकर रजिस्ट्री में रकबा 16 मरले 4 सिरसाई के स्थान पर 118 कनाल 16 मरले दर्शाकर सरकारी जमीन हड़पने की कोशिश की। इस गंभीर अपराध के आधार पर उपायुक्त रिसैटलमेंट फतेहाबाद की शिकायत पर थाना नाथूसरी चौपटा में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों मंजीत सिंह, महावीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top