CRIME

सिरसा: तीन हजार रिश्वत लेता पटवारी गिरफ्तार

सिरसा, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) टीम ने एक पटवारी को लोन दुरुस्त करने की एवज में तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। टीम ने इस दौरान एक प्रोपर्टी डीलर को भी दबोचा है, जिसने किसान से पटवारी के लिए पैसे पकड़े थे। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक रामपुरा ढाणी निवासी नवनीत ने बैंक से ऋण लिया था। ऋण अदा करने के बाद उसने पटवारी को जमाबंदी से ऋण हटाने के लिए दरखास्त दी। आरोप है कि पटवारी ने नवनीत से रिश्वत मांगी। शुक्रवार को नवनीत सिरसा के ई-दिशा केंद्र में पटवारी को पैसे देने गया तो इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने पटवारी को रिश्वत के पैसे लेते हुए पकड़ लिया। उल्लेखनीय है कि प्यारे लाल सेवानिवृत्ति के बाद दो साल की अतिरिक्त सेवाओं पर काम कर रहा था। प्यारे लाल के साथ डिंग में प्रोपर्टी डीलर काम करने वाले रणजीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है क्योंकि पटवारी के कहने पर ही रणजीत ने ही नवनीत से पैसे पकड़े थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top