Haryana

सिरसा: सांसद सैलजा ने गांवों में जलभराव से हुए नुकसान का लिया जायजा

सिरसा, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शनिवार को सिरसा जिले के कई गांवों का दौरा किया और जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान सैलजा ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण सिरसा जिले में घग्गर नदी उफान पर है। बारिश व घग्गर का पानी कई गांवों व खेतों में भरा हुआ है। लोग परेशान हैं। किसानों की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। लोगों को सरकारी मदद की सख्त जरूरत है, मगर अफसोस की बात है कि इस मुसीबत के वक्त ग्रामीणों के बीच न तो सरकार की ओर से कोई राहत पहुंचाई जा रही है और न ही बाढ़ से बचाव के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। सरकार ने लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है, जो बहुत ही चिंतनीय व निंदनीय है।

सांसद सैलजा गांव मीरपुर में पहुंची और बांध टूटने से उत्पन्न जलभराव की जमीनी स्थिति को समझा। वह इसके अलावा भी कई अन्य गांवों में पहुंचीं। ग्रामीणों ने बताया कि रिंग बांध टूटने से खेतों में पानी भरना शुरू हो गया है और आशंका है कि शीघ्र ही जलस्तर और बढ़ेगा, जिससे फसलें पूरी तरह नष्ट हो सकती हैं। इसके बाद वे गांव केलनियां पहुंचीं और ग्रामीणों से नुकसान की जानकारी ली।

सांसद ने कहा कि घग्घर नदी का रिंग बांध टूट जाने से किसानों के खेतों में भारी मात्रा में पानी भर गया है। फसलें डूब चुकी हैं, कई घर जलमग्न हैं और ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। स्थिति इतनी गंभीर होने के बावजूद भाजपा सरकार पूरी तरह से नदारद है। प्रशासन को चाहिए कि तुरंत राहत कार्य शुरू करे और प्रभावित किसानों व परिवारों को इस भीषण संकट से बाहर निकालने की ठोस व्यवस्था सुनिश्चित करे। उनके साथ कालांवाली के एमएलए शीशपाल केहरवाला, कांग्रेस नेता डॉ. केवी सिंह, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष कृष्णा फौगाट, वीरभान मेहता, राजेश चाडीवाल, संदीप नेहरा, लाल बहादुर खोवाल सहित अन्य नेता थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top