
सिरसा, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने मेडिकल नशा बेचने वालों पर कार्रवाई करते हुए सिरसा जिला के डबवाली में एक घर से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियों की खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। एएनसी प्रभारी डबवाली सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी साहिल से करीब 13 हजार नशीली गोलियां, कैप्सूल व प्रतिबंधित दवा कोरेक्स की 45 शीशियां बरामद की है।
सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पंजाब की सीमा से सटे डबवाली को नशा मुक्त करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न प्रकार का नशा बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अब मेडिकल नशा बेचने वालों को रडार पर लिया है। इसी कड़ी में एएनसी स्टाफ डबवाली ने औषधि नियंत्रक अधिकारी को साथ लेकर प्रेम नगर मंडी डबवाली से नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए हैं। सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंडी डबवाली में एक घर पर दबिश दी और नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियों की खेप पकड़ी।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा निरंतर मेडिकल एसोसिएशन एवं दवा विक्रेताओं से संपर्क स्थापित कर उन्हें पुलिस का सहयोग करने को कहा जा रहा है, ताकि दवा विक्रेता नशीली गोलियों को बिना किसी डाक्टरी सलाह एवं पर्ची के किसी को भी न दें। इसके अलावा कई नशीली गोलियां एनडीपीएस एक्ट में नहीं आतीं, इसलिए इन गोलियां का अक्सर नशे में प्रयोग हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आमजन के सहयोग से मेडिकल नशा बेचने वालों पर पैनी नजर रखें।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
