CRIME

सिरसा: प्रेम विवाह विवाद में युवक की जीजा की हत्या

सिरसा, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरसा जिला के डबवाली शहर में साले की प्रेम विवाह को लेकर खफा लडक़ी के परिजनों की मारपीट में घायल हुए संदीप कुमार ने बठिंडा में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। गौरतलब है कि 9 जुलाई को सिरसा रोड पर संदीप पर हमला हुआ था। संदीप के साले ने डबवाली की एक लडक़ी से लव मैरिज की थी।

इस बात से लडक़ी का परिवार खफा था और आरोप है कि लडक़ी के भाई तथा अन्य ने मिलकर लव मैरिज करने वाले लडक़े के जीजा संदीप पर रंजिशन हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हाे गया। उसे उपचार के लिए डबवाली के नागिरक अस्पताल में लाया गया, जहां हालात गंभीर हाेने पर उसे बठिंडा रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। पुलिस ने इस बाबत पहले से दर्ज मुकदमे में अब हत्या की धारा जोड़ दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक संदीप के शव का बुधवार को डबवाली के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

छत गिरने से आठ भेड़ बकरियों की मौत

जिला के गांव गंगा में बरसात के चलते छप्परनुमा छत गिरने से आठ भेड़ बकरियों की मौत होने की घटना सामने आई है, जबकि 6 पशु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पशुपालक को करीब दो लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। ग्रामीणों ने बुधवार को बताया कि बरसात के चलते अचानक छप्परनुमा छत धड़ाम से गिर गई। छत के नीचे करीब 150 भेड़-बकरिया बंधी थी। छत गिरने से आठ भेड़ बकरियों की मौत हो गई है जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से भेड़ बकरियों को बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने मलबे को हटाया और भेड़ बकरियों का बाहर निकाला गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top