सिरसा, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले में नशे से मरने वालों का सिलसिला कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। इसी कड़ी में कालांवाली कस्बे के गांव गदराना में नशे की ओवरडोज से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी थी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी अनुसार करीब 24 वर्षीय प्रगट सिंह जोकि दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था और कालांवाली में रहता था। उसके पिता व दादा की मौत हो चुकी है। मृतक की मां कालांवाली में रहती है। जबकि दादी गांव गदराना में रहती है। वह रविवार को अपनी दादी से मिलने आया हुआ था। देर शाम को उसका शव गांव के जलघर में संदिग्धावस्था में पड़ा मिला। शव के पास पानी की बोतल, एक इंजेक्शन और मोबाइल पड़ा हुआ था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने कालांवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते की कालांवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक नशे का आदी था। गांव में लगातार नशा बढ़ रहा है। गांव में पिछले कुछ समय मेंकरीब 4-5 लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर, इस मामले में डबवाली की एसपी निकिता खट्टर ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली थी। कालांवाली एसएचओ मौके पर मौजूद है। जो भी कार्रवाई होगी पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
