CRIME

सिरसा: अंतरराज्यीय तस्कर तीन किलोग्राम अफीम सहित गिरफ्तार

पत्रकारों को जानकारी देते डीएसपी संदीप धनखड़।

सिरसा, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले के ओढां क्षेत्र से एक अंतराज्यीय अफीम तस्कर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन किलोग्राम अफीम बरामद की है। पकड़ी गई अफीम की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ नाथूसरी चौपटा, सिरसा व मंदसौर मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ तस्करी के अभियोग दर्ज हैं। डीएसपी कालांवाली संदीप धनखड़ ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी की पहचान दिनेश कुमार पुत्र मंगीलाल निवासी जिला मंदसौर मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।

डीएसपी संदीप धनखड़ ने बताया कि सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार की टीम गांव ओढ़ा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सिरसा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। शक के आधार पर कार को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान कार से तीन किलो ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना ओढ़ा में मादक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की गई।

आरोपी दिनेश कुमार के खिलाफ थाना चौपटा सिरसा में 2020 व मंदसौर मध्य प्रदेश में 2025 में वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थ तस्करी के अभियोग दर्ज हैं। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस अफीम तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी संदीप धनखड़ ने नशा तस्करों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि नशा तस्कर समाज के दुश्मन हैं और उनकी असली जगह जेल है। नशे का काला कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top