CRIME

सिरसा: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित भी गिरफ्तार

पकड़े गए बाइक चोर गिरोह के सदस्य।

सिरसा, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सिरसा जिले में पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है और तीन चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं। पकड़े गए सभी आरोपित पंजाब के निवासी है। इसके अलावा, नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म और बाल विवाह के मामले में एक आरोपित को भी पकड़ा गया है।

सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने रविवार को बताया कि पुलिस टीम कालांवाली में नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए जो कि पुलिस टीम को देखकर वापस मुड़ गए। पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा किया और उन्हें काबू कर लिया। पुलिस ने बाइक के दस्तावेज मांगे लेकिन उनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। पुलिस पूछताछ में आरोपिताें ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी का है। आरोपिताें की पहचान बलजीत सिंह, गगनदीप सिंह व हैप्पी निवासी रामा मंडी पंजाब के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपित चोरीशुदा बाइक बेचने की फिराक में थे। पुलिस पूछताछ में गिरोह के सदस्यों ने बाइक चोरी की अन्य घटनाओं को भी अंजाम देने की बात कबूली है। पुलिस ने निशानदेही पर दाे और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। सीआईए प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि आरोपिताें को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा पूछताछ कर चोरी की अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों बारे जानकारी हासिल की जाएगी।

इसके अलावा पुलिस ने नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म व बाल विवाह करने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। डबवाली शहर थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने जसप्रीत उर्फ जस्सू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने जांच-पड़ताल कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top