CRIME

सिरसा: अंतराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पंजाब के चार आरोपी गिरफ्तार

चोर गिरोह की जानकारी देते डीएसपी संदीप धनखड़।

सिरसा, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) स्थानीय पुलिस ने अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद किए हैं। कालांवाली के डीएसपी संदीप धनखड़ ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं जो कि काफी समय से सिरसा के डबवाली व कालांवाली क्षेत्र में सक्रिय थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान समीर कुमार, कर्ण सिंह, मनप्रीत सिंह उर्फ नानू व मदन कुमारनिवासी जिला मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि एवीटी प्रभारी विजय कुमार अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान दो बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिलों को रूकवा कर उनकी जांच पड़ताल की गई तो वे चोरी के निकले। मोटरसाइकिल डबवाली क्षेत्र से चोरी हुए थे जिनकी रिपोर्ट थाना में दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बरामद किए गए दो मोटरसाइकिल डबवाली शहर से तथा एक मोटरसाइकिल किलियांवाली पंजाब क्षेत्र से चोरी करने की बात कबूल की है।

डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ करके चोरी की अन्य वारदातों व गिरोह के अन्य सदस्यों बारे जानकारी हासिल की जाएगी। उन्होंने बताया कि एवीटी स्टाफ द्वारा लगातार मोटरसाइकिल चोर गिरोह पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। चंद दिनों में उन्होंने चार मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।

उधर, शहर थाना सिरसा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को काबू किया है। शहर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सिरसा क्षेत्र से बाइक चोरी कर उन्हें राजस्थान में बेचते थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी अशोक कुमार को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए गिरोह के सदस्य से पूछताछ जारी है और बाइक चोरी की अन्य घटनाओं का खुलासा भी हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top