CRIME

सिरसा: लाखों रुपये की हेरोइन सहित चार तस्कर गिरफ्तार

पकड़ा गया हेरोइन तस्कर।

सिरसा, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले क्षेत्र से चार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार कर करीब सवा दो लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है। सीआईए सिरसा पुलिस टीम प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस टीम चैकिंग के दौरान टी प्वाइंट मीरपुर क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान गांव मीरपुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार युवक आता दिखाई दिया। युवक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर अचानक वापस मुडक़र भागने का प्रयत्न करने लगा तो पुलिस ने शक के आधार पर उक्त मोटरसाइकि सवार युवक को काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 15 ग्राम 11 मिलीग्राम हेरोइन बरमाद हुई । गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नवजीत सिंह उर्फ नवी पुत्र देशराज निवासी अहमदपुर सिरसा के रुप में हुई है।

वहीं एक अन्य घटना की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने सिरसा शहर के किसान चौक सिरसा से क्षेत्र से हेरोइन सहित बंसत उर्फ जस्सा निवासी सिरसा को हेरोइन सहित दबोचा है। आरोपी के कब्जे से करीब 8 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शरु की गई।

इसके अलावा पुलिस ने जिले के गांव नकौड़ा क्षेत्र से दो युवकों को हजारों रुपए की सात ग्राम आठ मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है। आरोपियों की पहचान जसकरण उर्फ कर्ण पुत्र गुरा सिंह व अजब सिंह पुत्र राजा सिंह निवासी संतावाली रानियां जिला सिरसा के रुप में हुई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर हेरोइन तस्करी नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma