सिरसा, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के सिरसा जिले में पुलिस ने फर्जी डिग्री रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए गाजियाबाद निवासी विकास शर्मा को गिरफ्तार किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के प्राचार्य की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फर्जी प्रमाण पत्र, डीएमसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, रबर स्टैंप और खाली फॉर्मेट बरामद किए।शहर थाना प्रभारी चरणजीत सिंह ने बुधवार को बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय रानियां के प्राचार्य डा. बंता सिंह भोला की शिकायत पर पुलिस ने फर्जी डिग्री मामले में केस दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के साथ मुख्यमंत्री उड़नदस्ता हिसार द्वारा छापेमार कार्रवाई के दौरान कई विश्वविद्यालयों के नाम पर जारी फर्जी प्रमाण पत्र, डीएमसी, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, आठ रबर स्टैंप और खाली फॉर्मेट बरामद हुए थे। जांच में सामने आया कि सिरसा का एक संस्थान युवाओं से मोटी रकम लेकर बिना परीक्षा दिए फर्जी डिग्रियां उपलब्ध करवाता है। छात्र मुकेश कुमार ने स्वीकार किया था कि उसने तीस हजार रुपये में बीए की डीएमसी खरीदी और उसी आधार पर दाखिला लिया। जांच के दौरान श्रीसाई इंस्टीट्यूशन द्वारकापुरी सिरसा में फर्जी डिग्री और सर्टिफिकेट बनाने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में अब विकास शर्मा निवासी गाजियाबाद को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपित विकास शर्मा पहले से ही एक अन्य केस में जेल में बंद था। पूछताछ में उसने दिल्ली स्थित प्रिंटिंग प्रेस और कार्यालय की जानकारी दी। अदालत ने आरोपित को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपित से गहन पूछताछ करके इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की सलिप्तता बारे जानकारी जुटाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
