CRIME

सिरसा: ठगों के झांसे में आया कर्मचारी, साढ़े दस लाख रुपये गंवाए

हेरोइन बरामदगी मामले में पकड़ा गया मुख्य सप्लायर।

सिरसा, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । सिरसा जिले के डबवाली में एक व्यक्ति से ऑनलाइन निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। सदर थाना डबवाली पुलिस ने पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में भिवानी जिले के गांव अलखपुर निवासी सोनू राम ने बताया कि पशु पालन विभाग में डबवाली में कार्यरत हैं। सोनू ने बताया कि उसे टेलीग्राम ऐप पर एक संदेश मिला, जिसमें पार्ट-टाइम जॉब करने और टास्क पूरा कर पैसे कमाने का ऑफर दिया गया था।

बातचीत के दौरान ठगों ने एक वेबसाइट लिंक भेजा और सोनू से उस पर अकाउंट बनवाया। इसके बाद उन्हें टास्क पूरे करने के नाम पर बार-बार पैसे निवेश करने को कहा गया। अक्टूबर माह में ठगों ने अलग-अलग बैंक खातों में 18 बार ट्रांजेक्शन करवाकर करीब साढ़े दस लाख रुपये हड़प लिए। जब सोनू ने अपने पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो ठगों ने संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सदर थाना डबवाली पुलिस ने साइबर ठगी, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब बैंक ट्रांजैक्शन और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है।

उधर, पुलिस ने पांच लाख रुपये की 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामदगी मामले में सप्लायर को सिरसा जिले के गांव कोटली क्षेत्र काबू कर लिया है। सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सप्लायर आरोपी की पहचान गुरुपेज उर्फ गुरुभेज पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी गांव कोटली जिला सिरसा के रूप में हुई है उल्लेखनीय है कि पुलिस ने गांव मल्लेकां क्षेत्र से दो अन्य आरोपी जगसीर उर्फ शीरा व कुलदीप सिंह उर्फ किपा के कब्जे से 49 ग्राम 70 मिलीग्राम हेरोइन बरामद कर जांच शुरू की थी।

जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपी ने बताया कि उक्त हेरोइन कुलदीप सिंह उर्फ कृपा पुत्र प्रेम सिंह निवासी मोहन वाले चुग,बलेलकामल, जिला फाजिल्का पंजाब,व जगसीर उर्फ शीरा पुत्र मलकीत सिंह निवासी मंलेका जिला सिरसा से लेकर आया थे। थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त लोगों के खिलाफ सदर थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma