Haryana

सिरसा: डॉ. सुनील कुमार बने सीडीएलयू सिरसा के कुलसचिव

सीडीएलयू के नवनियुक्त रजिस्ट्रार डॉ. सुनील कुमार।

सिरसा, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुनील कुमार को सीडीएलयू का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। सीडीएलयू के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि राजभवन से इस संदर्भ मेंं को अधिसूचना जारी की गई। नवनियुक्त कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार ने इस दायित्व के लिए महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर अशीम कुमार घोष, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तथा शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने भी डॉ सुनील कुमार को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि डॉ. सुनील कुमार ने बीबीए, एमबीए एवं बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। उनका शोध क्षेत्र विपणन प्रबंधन एवं मानव संसाधन प्रबंधन है। उनके पास लगभग 12 वर्षों का शिक्षण अनुभव है। उन्होंने 25 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, सम्मेलनों एवं कार्यशालाओं में भागीदारी की है तथा शोध पत्र प्रस्तुत किए हैं। उनके राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स एवं संपादित पुस्तकों में लगभग 19 शोध लेख प्रकाशित किए हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने कंपनसेशन मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट एवं ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट विषयों पर 3 पुस्तकें प्रकाशित की हैं। डॉ. कुमार को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों द्वारा अतिथि वक्ता के रूप में व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top