Haryana

पुलिस की लापरवाही से नशे की दलदल में फंसता जा रहा सिरसा जिला: कुमारी सैलजा

सिरसा, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कि सिरसा जिला नशा का हब बनता जा रहा है, जहां पर हर प्रकार के नशे की आपूर्ति हो रही है, यही वजह है कि सिरसा आज नशे की गहरी दलदल में फंसता जा रहा है। दूसरी ओर गांव-गांव और छोटे कस्बों तक मेडिकल स्टोर्स पर खतरनाक नशीली गोलियां खुलेआम बिक रही हैं। डबवाली, कालांवाली, रोड़ी, बडागुढा, रानियां और अन्य क्षेत्रों में इन गोलियों की वजह से युवा मौत के शिकार हो रहे हैं और अनगिनत परिवार तबाह हो चुके हैं।

सांसद कुमारी सैलजा ने मंगलवार को मीडिया को जारी प्रेस बयान कहा है कि पहले हैरोइन, स्मैक, अफीम, चूरापोस्त का नशा सबसे ज्यादा होता था और आज भी हो रहा है लेकिन युवा वर्ग मेडिकल नशा ज्यादा कर रहा है। सांसद ने कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि मेडिकल नशा आसानी से मिल रहा है। इन गोलियों का अवैध धंधा खुलेआम हो रहा है और यह बेहद गंभीर संकट का रूप ले चुका है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है जब खबर आती है कि फलां गांव में नशे की ओवरडोज से युवक की मौत हो गई।

सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा सिविल अस्पताल का डि-एडिक्शन सेंटर ऐसे दर्दनाक मामलों से भरा पड़ा है, जहां युवा अपना भविष्य खो बैठे हैं। सच तो ये है कि भाजपा सरकार और प्रशासन की लापरवाही से हालात बेकाबू हो चुके हैं। सांसद ने कहा कि खानापूर्ति के लिए छापेमारी की जाती है, नशा करने वालों को पता होता है कि ये दवाइयां कहां कहां आसानी से मिलती है पर पुलिस इससे बेखबर रहती है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री केवल एंटी-ड्रग मैराथन तक सीमित न रहें, बल्कि वास्तविकता में ठोस कदम उठाएं।

सांसद ने मांग की कि नशे की गोलियों और कैप्सूल्स बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उनके लाइसेंस रद्द किए जाए, साथ ही ऐसे स्टोर संचालकों को ब्लैक लिस्ट किया जाए। सांसद ने कहा कि नशे से न केवल हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है, बल्कि समाज और परिवारों का ताना-बाना भी टूट रहा है। भाजपा सरकार को समझना होगा कि सिर्फ मैराथन और फोटो सेशन से नशे की जड़ें नहीं कटेंगी। इसके लिए ठोस और कड़े कदम उठाने होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top