सिरसा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर रन फॉर यूनिटी और हरियाणा दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ गंभीरता से कार्य करते हुए तय समय पर संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करें। उपायुक्त शांतनु शर्मा शनिवार को जिला मुख्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजन संबंधित तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राज्यभर में चार पवित्र यात्राएँ आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहली यात्रा 8 नवंबर को रोड़ी (जिला सिरसा) से आरंभ होगी, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। तीन नवंबर को गुरु तेग बहादुर के जीवन परिचय पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता चार भाषाओं हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और अंग्रेजी में जिला के स्कूलों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के तीन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
डीसी शांतनु शर्मा ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जो शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा से सुबह सात बजे आरंभ होगी। देश की एकता और अखंडता को समर्पित इस दौड़ में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान जिला में राष्ट्रीय एकता के ध्येय के साथ पदयात्राओं का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा एक नवम्बर को हरियाणा दिवस पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma