सिरसा, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा में दिनदहाड़े जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं पूर्व पार्षद विजय बंसल के घर दो लुटेरे दादी-पोती को बंधकर बनाकर नकदी व स्वर्ण आभूषण लूट ले गए है। दिनदहाड़े इस तरह लूट होने से पुलिस तंत्र पर सवाल उठ रहे हैं। घर में काम करने वाली नौकरानी पर भी शक जताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वह घर पर ही थी, लेकिन लुटेरों ने उसे कुछ नहीं कहा और घर में मौजूद दादी-पोती को बंधक बनाकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। सिरसा की राम कॉलोनी शहर की वीआईपी कॉलोनी में शुमार होती है और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आवास भी इसी कॉलोनी में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर के बरनाला रोड स्थित राम कॉलोनी की गली नंबर दो में दोपहर दो युवक पूर्व पार्षद विजय बांसल के घर में घुस गए। बताया जाता है कि घर में उस समय विजय बांसल की पत्नी व पोती ही थी, जबकि घर में काम करने वाली नौकरानी भी घर में ही मौजूद थी। विजय बांसल अपने बेटे अजय बांसल के साथ कोर्ट में गए हुए थे।
लुटेरों ने सबसे पहले जहां विजय बांसल की पत्नी के साथ मारपीट करते हुए एक कमरे में बंद कर दिया, वहीं पोती के हाथ बांध दिए और दोनों को कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद लुटेरों ने घर में रखी अलमारियों को खंगाला और घर में पड़ी नकदी व स्वर्ण आभूषण चुरा कर फरार हो गए। जैसे-तैसे पोती ने अपने हाथ खोले और कचहरी में दादा व पिता को फोन लगाकर घटना की जानकारी दी। विजय बांसल बेटे अजय बांसल के साथ घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सिविल लाइन थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी जुटाई। विजय बांसल ने बताया कि अज्ञात लोग घर में रखी कुछ नगदी व आभूषण चुरा ले गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच कर रही है और सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
