CRIME

सिरसा: साइबर फ्रॉड का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

साइबर ठगी मामले में पकड़े गए आरोपी।

सिरसा, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सिरसा साइबर थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने रविवार को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय व अमित कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मनप्रीत सिंह निवासी पनिहारी की शिकायत में पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज किया था। मनप्रीत सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उसके बैंक खाते से एक लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि रुपये लेखराज यादव के खाते में ट्रांसफर हुए हैं जिस पर पुलिस ने उससे पूछताछ की। लेखराज ने खुलासा किया कि उसने यह बैंक खाता और एटीएम अमित कुमार को बेचा था। अमित ने भी यह बैंक खाता और एटीएम लालच में अजय कुमार को 20 हजार रुपये में बेच दिया। जिस पर पुलिस ने अमित को भी काबू कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और ठगी के अन्य मामलों में भी पूछताछ की जाएगी।

एक अन्य घटना में पुलिस ने महिला के पर्स से 50 हजार रुपये चोरी करने के मामले में तीन आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। शहर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सुरजीत कौर निवासी सिरसा की शिकायत में पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया था। शिकायत में सुरजीत कौर ने बताया कि वह बाजार में खरीददारी के लिए जा रही। बस अड्डा से दो महिलाएं रिक्शा पर बैठ गई और परशुराम चौक के निकट उतर गई। इस दौरान आरोपी महिलाओं ने उसके पर्स से 50 हजार रुपये चोरी लिए। थाना प्रभारी ने बताया कि महिलाओं की पहचान लक्ष्मी, बुधा देवी, राजबाला के रूप में हुई है जो कि बठिंडा पंजाब के रहने वाले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है और इसमें एक अन्य महिला के शामिल होने की बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top