सिरसा, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर पानी जमा हो गया है, वहीं घग्गर नदी के जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन सिरसा द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी में नागरिकों से अगले दो-तीन दिनों तक बेवजह घर से बाहर न निकलने और बारिश के कारण जमा हुए पानी वाले क्षेत्रों से अनावश्यक आवागमन न करने की अपील की गई है।
इसके अलावा बिजली के पोल व नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की गई है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सोमवार को आमजन से अपील की कि बारिश के मौसम को देखते हुए नागरिक बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। जलभराव वाले क्षेत्रों से निकलने से बचें, इसके अलावा नदी-नालों से भी दूर रहें, क्योंकि कई बार पानी की गहराई और तेज बहाव के चलते हादसों का खतरा बढ़ सकता है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है और अपील की कि जलभराव वाले रास्तों पर वाहन न ले जाएं।
इसके अलावा बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो सकती है, इसलिए लोगों को खुली तारों, बिजली के खंभों और गीले स्थानों पर पड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि नगर परिषद और नगर पालिका की टीमें पानी निकासी के लिए भी लगातार कार्य कर रही है, पंपिंग सेट की मदद से जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकाला जा रहा है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और धैर्य बनाए रखने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है तथा जिला में स्थिति सामान्य है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
